bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

फैन वेंकैया ने कहा- बाहुबली मेक इन इंडिया का चमकता उदाहरण


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू फिल्म बाहुबली की तारीफ करते नहीं थक रहे. बाॅक्स आॅफिस पर भारतीय फिल्म इतिहास के तमाम रिकाॅर्ड तोड़ने वाली एस एस राजमौली की फिल्म "बाहुबली 2: द कन्क्लूजन" को उन्होंने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का चमकता उदाहरण बताया है.
विज्ञान भवन में 64 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्होंने हाल में आई और भी फिल्मों की तारीफ की. लेकिन बाहुबली के लिए उनका खास प्रेम झलका. उन्होंने कहा कि- एक के बाद एक आ रही फिल्मों में हमें मेक इन इंडिया की झलक दिखती है. ये फिल्में न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इसे पसंद किया जा रहा है. चाहे वो दंगल हो, सुल्तान हो या न्यू रिलीज फिल्म बाहुबली.
फिल्म बाहुबली भव्यता के मामले में एक पैमाना बन गई है. इसमें हमारे ही लोगों की तैयार की गई हमारे देश की प्रतिभा दिखती है. ये ‘मेक इन इंडिया’ का चमकता उदाहरण है. मैं डायरेक्टर को उनके स्किल और शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं जिसपर हम सब को गर्व है.
 एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री
नायडू ने कहा, 1913 में 'राजा हरिश्चंद्र' के बाद से, भारतीय सिनेमा में एक महान बदलाव आया है.सिनेमा की भाषा यूनिवर्सल है. भारतीय सिनेमा ने हमारी सांस्कृति, विविधता, एकता, भाषा और हमारे लैंडस्केप को दुनिया के सामने दिखाने में काफी योगदान दिया है.

हॉलीवुड वाली फीलिंग

इससे पहले भी नायडू ने एसएस राजामौली की तारीफ करते हुए कहा था कि फिल्म बाहुबली भारतीय सिनेमा को नई उंचाईयों तक ले गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘इसमें शानदार विजुअल के प्रयोग हैं. जो हॉलीवुड की फिल्म ‘बेन हर’ और ‘टेन कमांडेंट्स’ जैसा एक्सपीरियंस देती है. मैं फिल्म के कैनवास, डायरेक्टर राजामौली के साहस, चरित्र, प्रोडक्शन क्वालिटी से आश्चर्यचकित हूं और इस तरह के ग्लोबल क्वालिटी फिल्म बनाने की प्रशंसा करता हूं.’
उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसकी तुलना हॉलीवुड की फिल्म ‘द टेन कमांडेंट्स’ से की थी.



.




loading...

No comments:

Post a Comment