bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

कपिल शर्मा का शो छोड़ते ही मिल गई सुनील ग्रोवर को डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म?

Sunil Grover in Anurag Basu’s next film?


कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा को छोड़े हुए सुनील ग्रोवर को लगभग एक महीने से ज्यादा हो चुके है। तबसे तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है कि सुनील अब क्या करेंगे? कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया वह दूसरे चैनल पर ही किसी दूसरे शो में नजर आएंगे। अब जो खबरें आ रही है उसे सुनकर सुनील के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जी हाँ मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ा कलाकार में अनुराग बसु एक गेस्ट जज के रुप में आए थे। यहाँ पर सुनील और अली असगर ने एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अनुराग सुनील को बहुत पसंद करते है और उन्हें लगता है कि सुनील इंडस्ट्री के अंडररेटेड अभिनेताओं में से एक है और अगर उन्हें फिल्मों में कोई अच्छा रोल मिले तो वह धमाल मचा सकते है।
सूत्र ने बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सुनील से अप्रोच कर सकते है और उनके लिए एक शानदार रोल लिख सकते है। मुबंई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में सुनील ने कहा था कि मैं ज्यादा फिल्में करने के लिए तैयार हूँ। मैं कॉमेडियन हूँ। यह काफी कठिन है। मैं एक अभिनेता हूँ जोकि किसी किरदार को निभाता हूँ और किरदार में पूरी तरह से घुस जाता हूँ।



.



हाल ही में रवीना टंडन के साथ सुनील एक रिएलिटी शो में ठुमके लगाते नजर आएं। जी हाँ सुनील ने मोहरा फिल्म के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ पर रवीना के साथ ताल से ताल मिलाया। सुनील बिल्कुल अक्षय कुमार के गेटअप में थे और इस डांस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। सेट से एक सूत्र ने बताया कि जैसे ही सुनील ने चीज बड़ी है मस्त मस्त पर डांस करना शुरु किया रवीना ने तुरंत उन्हें ज्वॉइन किया और उनके साथ इस गाने पर थिरकती नजर आईं। खैर आप बताइए कि सुनील को आप किसी फिल्म में देखने के लिए कितने बेताब है?


.



loading...

No comments:

Post a Comment