bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

'ट्यूबलाइट' टीज़र: देखिए सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का पहला टीज़र !!


Tubelight Teaser: Salman Khan Fan’s wait is over now, Watch Tubelight’s Teaser here

आ गया आपका अपना ट्यूबलाइट, देखें टीज़र और बतायें कि कैसा लगा ?



आखिरकार जिस पल का इंतजार था वो आ ही गया। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला टीज़र लोगों के सामने पेश कर दिया गया है। इस टीज़र के लिए सलमान खान के फैंस कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे यह बताने की शायद किसी को जरुरत नहीं है। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को डायरेक्टर कबीर खान ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने सलमान खान के साथ अपनी तीसरी फिल्म की है। इससे पहले वो सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। चलिए आप पहले अपने पसंदीदा स्टार की आने वाली इस फिल्म का टीज़र देख लीजिए उसके बाद हम इसके बारे में कुछ और बात करेंगे।


.




फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रेडियो के एक अनाउंसर की आवाज से होती है, जो बता रहा है कि दो देशों की सेनाओं के बीच युद्ध चल रहा है और दुश्मन के द्वारा की गई बमबारी के कारण 264 जवानों के शहीद होने की खबर आई है। इसके बाद शुरु होता है जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक जिस पर आपको लड़ाई के सीन दिखाई देंगे। और फिर होती है हमारे भाईजान सलमान खान की एंट्री, जो अपनी पीठ दिखाते हुए एक पहाड़ी पर खड़े हुए हैं। जहां उनके साथ सोहेल खान भी खड़ें हुए हैं। यहां सलमान खान की कोई धमाकेदार एंट्री नहीं है लेकिन जिस तरह से वो आपके सामने आये हैं आपके दिल में बस जायेंगे।
इसके बाद आपको फिल्म के बाकी कैरेक्टर्स से मिलाया जाता है। वो छोटा सा बच्चा जिसे आप फिल्म के पोस्टर पर देख चुके हैं और फिल्म की हीरोइन जू जू, जो कि एक चाइनीज एक्ट्रेस हैं। अब इसके बाद आपको उन्हीं बच्चों की आवाजें सुनाई देंगी जो आप इस फिल्म के प्रमोशनल वीडियों में सुन चुके हैं। जल जा… जल जा…. जल जा…..। यहां तक तो आपको यह पता चल जायेगा कि फिल्म में आपको जबरदस्त जंग के सीन दिखाई देंगे लेकिन इसके बाद आपका प्यारा ‘ट्यूबलाइट’ आपके सामने आता है और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। यह बच्चों की तरह शरारत करता है, खेल खेलता है और मिलिट्री कैंप में भी दिखाई देता है।
इसके बाद आपको सुनाई देगी सलमान खान की आवाज जो कह रहे हैं, ‘यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है, देर से जलत है लेकिन जब जलता है तब फुल लाइट कर देता है।’ आप इस ट्रेलर को देखें और हमें बतायें कि यह आपको कैसा लगा ?




.




loading...

No comments:

Post a Comment