bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

सांसद की बनाई पौने घंटे की अश्लील फिल्म, महिला संग मुजफ्फरनगर गई दिल्ली पुलिस

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case

दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला ने दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड में कहां-कहां मामले दर्ज कराए हैं। दिल्ली पुलिस की सभी थाना पुलिस को इस बात के आदेश दिए गए है कि वह जांच कर बताए कि महिला ने उनके थाने में तो एक्सर्टोशन का मामला तो दर्ज नहीं कराया है।
more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case


नई दिल्ली रेंज के विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश मीणा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के थाने इस बात की जांच कर रहे हैं कि उनके थाने में तो महिला ने एक्सर्टोशन आदि का मामला तो दर्ज नहीं कराया।

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case

इसके अलावा यूपी में इस बात की जांच की जा रही है कि वहां महिला ने एक्सर्टोशन के मामले दर्ज कराए हैं या नहीं। दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फनगर, यूपी पुलिस से इस बाबत संपर्क साधा है।

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case

विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि महिला के कुछ साथियों केनाम सामने आए है। इन साथियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन लोगों को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम महिला को लेकर मुजफ्फरनगर, यूपी गई है।

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case

महिला का गिरोह एक एक्सर्टोशन रैकेट के तहत काम करता था। महिला ने एक नही दो नहीं बल्कि कई नेताओं की अश्लील सीडी बनाकर उनसे मोटी रकम ऐंठी है। महिला सांसद केसी पटेल की जो अश्लील सीडी बनाई है वह करीब पौने घंटे की है।

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case


महिला के कुछ प्रॉपर्टी डीलिंग के बारे में पता लगा है। पुलिस को महिला की कुछ प्रॉपर्टी केपते मिले हैं। इनको पुलिस वेरीफाई कर रही है। दिल्ली पुलिस की एक टीम बृहपतिवार को भी इंद्रिरापुरम, गाजियाबाद स्थित महिला के घर गई थी।

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case

पुलिस ने यहां से काफी चीजें व कागजात बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस एक्सर्टोशन रैकेट का पूरी तरह पर्दाफाश करने के लिए कई टीमें बनाई हैं। नई दिल्ली जिले के कई थानाध्यक्षों को देखरेख में टीमें बनाई गई हैं। हर टीम को जांच का अलग-अलग हिस्सा सौंपा गया है।

more than half an hour long obscene video was made of mp in honey trap case

दिल्ली पुलिस ने महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली है। पुलिस एक नंबर पर सबसे ज्यादा बात कर रही है। ये नंबर अजयपाल नाम के व्यक्ति का है। एक टीम को इस बात का जिम्मा दिया गया है कि अजयपाल कौन है। कहीं वह महिला के गिरोह का प्रमुख सदस्य तो नहीं है।



loading...

1 comment: