bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

एक ट्विटर यूजर ने पीएम से पूछा- आपने भगवान शिव से क्या मांगा, मोदी ने दिया यह जवाब


एक ट्विटर यूजर ने पीएम से पूछा- आपने भगवान शिव से क्या मांगा, मोदी ने दिया यह जवाब



  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देहरादून पहुंचे और यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया।
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देहरादून पहुंचे और यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। 



इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी से पूछा कि आखिर आपने भगवान शिव से क्या मांगा। यूजर के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि उन्होंने भगवान शिव से भारत और विकास और प्रत्येक भारतीय की प्रगति की दुआएं मांगी।


भारत का विकास और प्रत्येक भारतीय की प्रगति। https://twitter.com/Indianit07/status/859684796334833665 

जूता निकालने के लिए अफसर ने बढ़ाए हाथ तो पीएम मोदी बोले...
इस दौरे के दौरान एक वाक्या सामने आया कि सब हैरान रह गए। पीएम मोदी जब मंदिर में करने के लिए जूते उतारने के लिए बैठे, तभी उनके एक अफसर आया और जूते खोलने को कहा। 




लेकिन इस पर प्रधानमंत्री ने अफसर को मना करते हुए कहा कि नहीं, मैं खुद कर लूंगा। इसका वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने भ शेयर किया। इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्णकांत पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां पहुंचने पर मोदी का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment