अमेरिका में बाहरी लोगों खासकर एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ हेट क्राइम की घटनाएं लगातार जारी हैं। ताजा मामला न्यूयॉर्क का है जहां एक एशियाई व्यक्ति को एक अमेरिकी नागरिक ने बीच सड़क पर अपशब्द कहते हुए पीट दिया।
पुलिस ने बताया कि न्यूयॉर्क के थर्ड एवेन्यू में फलैटीरन जिले के रहने वाले 48 वर्षीय स्टीवन जातोर्स्की ने सड़क से गुजर रहे एक 30 वर्षीय एशियाई व्यक्ति को अपमानजनक बातें कहते हुए पीट दिया। जातोर्स्की ने एशियाई पर हमला करते हुए कहा, हम लोग गोरी ताकत हैं, वापस अपने देश जाओ। तुम यहां क्या कर रहे हो। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पास में ही मौजूद एक पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी जिसने फौरन हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
हमलावर को हमला करने और घृणा अपराध के मामले में अदालत में पेश किया गया। आरोपी को फिलहाल 5000 डॉलर की जमानत पर राइकर्स आईलैंड पर रखा गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद से देश भर में घृणा अपराध और उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं। साउथ ए्शियन अमेरिकन्स एडवोकेसी ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार 2016 के चुनावी साल में अमेरिका में घृणा अपराध की 140 और नस्लीय राजनीतिक बयानबाजी की घटनाएं सामने आईं हैं।
No comments:
Post a Comment