bannar yllix

Monday, 1 May 2017

पहले से घात लगाकर भारतीय सीमा के अंदर बैठे थे पाकिस्तानी कमांडो, लैंड माइन डिफ्यूज करने आए दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने के बाद उनके शव से की थी बर्बरता




भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर घुसकर पाकिस्तानी ने क्षत-विक्षत किये थे जवानो

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सेना द्वारा सीज फायर उल्लंघन के दौरान दो भारतीय जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ बर्बरता की गई।
 इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पाक सैनिक इस दौरान भारतीय सीमा में 250 मीटर तक अंदर आ गए थे।

पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने घात लगाकर भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया। इस दौरान पुंछ से सटी नियंत्रण रेखा पर स्थित दो अग्रिम चौकियों पर मोर्टार व रॉकेट दागे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पाक सेना का ये हमला सुनियोजित था। उन्होंने बताया कि पाक सेना ने बैट को भेजा और ये टुकड़ी तकरीबन भारतीय सीमा में 250 मीटर तक भीतर आ गई थी । अधिकारी ने बताया हमले को अंजाम देने के लिए काफी देर तक घात लगाए रहे

No comments:

Post a Comment