हर आम आदमी से जुड़ी बड़ी खबर... महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर
एलपीजी और केरोसीन की कीमत में पेट्रोलियम कंपनियों ने मामूली बढ़ोतरी की गई है।
सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 2 रुपये महंगा हो गया है तो केरोसीन के लिए प्रति लीटर 26 पैसे अधिक देने होंगे।
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़ गई है और अब इसके लिए 442.77 रुपये देने होंगे। कीमत में बढ़ोतरी ईंधन सब्सिडी धीरे-धीरे खत्म करने के उद्देश्य से की जा रही है। हालांकि, बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 92 रुपये सस्ता हो गया है। विमान ईंधन (ATF) की कीमत में 0.4 पर्सेंट की कमी की गई है।
इससे पहले 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के मूल्य में 5.57 रुपये की वृद्धि की थी। गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी और मार्च में कीमतों में बदलाव नहीं किया गया ता। इससे पहले लगातार 8 बार हर महीने करीब 2 रुपये का इजाफा हुआ था। सरकार धीरे-धीरे कीमतों को बढ़ाते हुए ईंधन से सब्सिडी खत्म करना चाहती है।
No comments:
Post a Comment