भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा के पास मेंढर सेक्टर में शहीद हुए दो जवानों के शव उनके घर पहुंच गये हैं। शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर पंजाब में उनके घर पहुंचा है। परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा कि अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने नही
वहीं सोशल मीडिया पर जवानों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जवान पाकिस्तान को वॉर्निंग देते हैं- मोदी जी तुम्हारी खैर चाहते हैं, इसका शुक्र मनाओ। अगर सरकार ने दो घंटे की भी मंजूरी दे दी तो हम तुम्हारे मुल्क को धुआं-धुआं कर देंगे।
वीडियो कब बनाया गया, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है। लेकिन हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ताजा है। वीडियो के एक हिस्से में सत्ती पंजाबी में पाकिस्तानियों को मैसेज देते हुए कहता है- मोदी जी तुमसे डरते नहीं है, बल्कि तुम्हारी भलाई चाहते हैं।
अगर सरकार मंजूरी दे तो दो घंटे में तुम्हें धुआं-धुआं कर देंगे और फिर ये नजारा दुनिया देखेगी। आगे कहा गया- अभी तक तुमने हमारा प्यार ही प्यार देखा है, गुस्सा नहीं देखा। अगर सरकार ऑर्डर दे दे तो दो घंटे में पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा।
Modi ji koi kam me nhi hai
ReplyDeleteHamare desh ka jawan aise hi marte rhenge par modi ji kuch nhi krenge okkk
ReplyDelete