bannar yllix

Monday, 1 May 2017

'बीफ डिश' को लेकर निशाने पर आईं काजोल, वायरल हुआ VIDEO


'बीफ डिश' को लेकर निशाने पर आईं काजोल, वायरल हुआ VIDEO


मुंबई : 'बीफ' के खिलाफ देश भर में माहौल के बीच अभिनेत्री काजोल इसे लेकर चर्चा में आ गयी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेत्री काजोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी में नजर आयी हैं जिसमें कथित रूप से 'बीफ' व्यंजन तैयार किया गया. काजोल के दोस्त रेयान ने हाल ही में एक रेस्तरां खोला है और काजोल इस रेस्तरां में लंच के 


वीडियो में बताया गया कि रेयान ने एक 'बीफ डिश' तैयार की है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस वीडियो को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया. हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो को हटाने से पहले इसे अपलोड कर लिया और अब वे इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.    

वीडियो में काजोल बता रही हैं कि वह और उनकी सहेलियां उनके एक दोस्त के यहां लंच पर इकट्टा हुई हैं. काजोल अपने इस वीडियो में बता रही हैं कि उनके दोस्त रेयान ने लंच में कुछ बेहद खास बनाया है. दरअसल, जब काजोल ने अपने दोस्त से उस डिश के बारे में पूछा तो उनके दोस्त ने बताया कि ये 'बीफ डिश' है. वीडियो में काजोल और उनके दोस्त इस खास डिश को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. काजोल के पूछने पर उनका दोस्त रेयान बताता है कि उसने 'बीफ पेपर वाटर विथ ड्राई लेंटिल्स एंड ड्राई बीफ' बनाया है. लिए गयी थीं. उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया.  




No comments:

Post a Comment