टेलीकॉम सेक्टर में डाटा वार शुरू करने के बाद रिलांयस जियो अब मोबाइल बाजार में भी धमाल मचाने जा रहा है। जियो चाइना की चिपसेट बनाने वाली कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के साथ 1,500 रुपये का सस्ता 4जी फीचर फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
Spreadtrum Communications इंडिया के हेड नीरज शर्मा ने बताया है कि वे एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं जिसके तहत 1,500 रुपये में 4जी स्मार्टफोन तैयार किए जा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले जियो के 1500 रुपये फीचर फोन की तस्वीरें भी सामने आईं थी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फीचर फोन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लॉन्च होंगे। पुराने दावे के मुताबिक इस 4जी फीचर फोन में रियर और फ्रंट कैमरे भी दिए जाएंगे।
फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में इंटरनेट चल सकेगा। साथ ही फेसबुक लाइट, मैसेंजर लाइट जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकते हैं। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है रिलायंस जियो स्प्रेडट्रम के अलावा Techchain, FortuneShip और Uniscope जैसी चाइनीज कंपनियों से भी सस्ता फोन लाने के लिए बात कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जियो फोन के सैंपल की टेस्टिंग भी कर रही है।बता दें कि स्प्रेडट्रम और रिलायंस की दो साल की पार्टनरशिप है। इससे पहले भी इस स्प्रिडट्रम कम्यूनिकेशन ने रिलायंस के लिए LYF नाम से सस्ता 4जी स्मार्टफोन तैयार किया था। इस बारे में अभी तक जियो के तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
No comments:
Post a Comment