bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

अभी-अभी : सुकमा हमले में शामिल 10 नक्सली गिरफ्तार




 हमले के 10 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। CRPF पर हमले में ये सभी नक्सली शामिल थे।


आ रही खबरों के मुताबिक पकड़े गए नक्सलियों ंमें कुछ नाबालिक भी बताए जा रहे । 

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त दल ने 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों को राज्य पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी नक्सली उसी 74वीं बटालियन के सदस्य हैं, जिसने 24 अप्रैल को सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम दिया था। 

बता दें कि सुकमा में हुए इस नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 7 जवान घायल हो गएय़ नक्सली जवानों से हथियार भी लूटकर ले भागे थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। 



.




loading...

No comments:

Post a Comment