bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

देखिये UP के श्रावस्ती में शराब के नशे में चूर पुलिस वाले के ON DUTY ठुमके



'यूपी वाला ठुमका लगाओ जी हीरो जैसे नाच के दिखाओ'', ये गाना तो आपने सुना ही होगा। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शराब के नशे में चूर पुलिस वाले ने किया। जी हां- ऑन ड्यूटी वर्दी पहने हुए पुलिसवाले ने महिलाओं के बीच जाकर खूब ठुमके लिए
मामला उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक इवेंट के दौरान 'DUTY' पर मौजूद थे ये पुलिस महाशय। वर्दी पहने नशे में चूर जरा इस पुलिस वाले को देखिए। नशे की हालत में होश खो बैठा ये पुलिस वाला महिलाओं को डांस करता देख स्टेज पर जा पहुंचा। 
स्टेज पर चढ़कर इस पुलिसवाले ने अलग-अलग स्टाइल में खूब ठुमके लिए।  आप भी वीडियो में देखें कि किस तरह शराब के नशे में चूर पुलिस वाले खुल्लम खुल्ला डांसरों संग स्टेज पर झूम रहे हैं। पुलिसवाले का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि इवेंट में खूब भीड़ थी। लेकिन ये नजारा देखने के बाद और अधिक भीड़ जुट गई, उन्हीं में से किसी ने इस फूहड़ता का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पुलिसवाला अपनी ड्यूटी को भूलकर तीन महिलाओं के बीच जा घुसा और उनपर पैसों की बौछार करने लगा। 
: Uttar Pradesh policeman drunk while on duty, dances in uniform at an event in Shravasti (May 3rd)

 


.



loading...

1 comment: