bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

सुकमा में शहीद जवानों को दिए 2-2 लाख रुपए



पतंजलि का टर्नओवर 10, 561 करोड़ रुपए हो गया है। बाबा रामदेव ने इसका खुद खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हमारा मुनाफा 100% की दर से बढ़ रहा है।

उन्होंने ये भी कहा कि लोगों का भरोसा हमारी ताकत है। इस दौरान उन्होंने कहा सुकमा में जो जवान शहीद हुए हैं। उनके परिवार को 2-2 लाख रुपए दिए गए है। वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए आवासीय स्कूल बनाए जाएंगे। उस आवास में एक हजार से ज्यादा बच्चे रह सकेंगे। 
इसके अलावा उन्होंने बुधवार को कहा था कि पतंजलि को बहुराष्ट्रीय कंपनी बनाने के मकसद से योगगुरु रामदेव द्वारा हरिद्वार में स्थापित अत्याधुनिक पतंजलि शोध संस्थान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन किया। इस मौके पर योगगुरु रामदेव ने कहा, 'अगर आप निरोग रहना चाहते हैं तो आयुर्वेद ही एकमात्र उपाय है। इस संस्थान में बनने वाली हमारी दवाएं दुनिया में नई क्रांति लाएंगी।

उन्होंने कहा, 'अगले पांच वर्षों में हम इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारतीय बाजार से खदेड़ देंगे।'

 करीब 200 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित इस शोध संस्थान में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पहली बार आयुर्वेदिक दवाओं का जानवरों पर क्लीनिकल परीक्षण किया जाएगा।


.



loading...

No comments:

Post a Comment