bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

अब शादी और Kitty Party में दिखेंगी अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना प्रिंट की साड़ियां

नई दिल्ली: इन days ‘बाहुबली’ का जादू सिर्फ जवानों पर ही नहीं बल्कि हाई सोसाइटीज की आंटियों पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है.
जी हां बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ कर 1 नया इतिहास रचने वाली ‘बाहुबली’ का जादू इंडियन लाइफस्टाइल पर भी दिख रहा है.
आजकल पार्टी, शादी हो या किट्टी पार्टी all जगह सिर्फ ‘बाहुबली’ के ही चर्चे हैं. अब बाहुबली का रंग साड़ियों पर भी नजर आने लगा है. बता दें की कहीं बाहुबली स्पेशल थाली तो कहीं बाहुबली बर्गर तैयार किए जा रहे हैं.


.



Women’s Kitty Party is on the theme of Bahubali 2

मार्केट में बाहुबली प्रिटेंड साड़ियां पीपुल्स को काफी लुभा रही हैं. इस साड़ी में अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना 1 साथ खड़े हैं. आप भी अगर इस साड़ी को खरीदना चाहती हैं या आप पीपुल अपनी पत्नी को ये साड़ी गिफ्ट करने के लिए सोच रहे हैं तो आप इसे अमेजन, जबांग,लाइमरोड, ईबे से खरीद सकते हैं.
क्या है इस साड़ी की कीमत
अब आप लोगों के जहन में ये सवाल आ रहा होगा की इस आकर्षित साड़ी की कीमत कितनी है तो बता दें की अमेजन पर इस साड़ी की कीमत 2499, जबांग पर 2500 rs, लाइमरोड पर 2657 rs और ईबे पर 2099 rs में आप इस साड़ी को आसानी से खरीद सकते हैं.
Women’s Kitty Party is on the theme of Bahubali 2


.



साड़ी से पहले बाहुबली बर्गर आ चुका है मार्केट में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साड़ी से पहले बाहुबली बर्गर भी आ चुका है, 1 फास्ट फूड चैन ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस बर्गर की बिक्री शुरू की थी. इस बर्गर की price 250 रुपए तय की है.
बता दें की film बाहुबली ने पहले दिन india में 121 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है, फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना, सत्यराज महत्वपूर्ण रोल में हैं.


.



loading...

No comments:

Post a Comment