bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

वायरल हुई कटप्पा और शिवगामी के रोमांस की तस्वीर, जानिए राज





kattappa shivu 04 05 2017
'बाहुबली 2' का जलवा तो बाॅक्स आॅफिस पर जारी है लेकिन इंटरनेट को हिला देने के लिए इसके कलाकारों की एक तस्वीर तैयार है। इस तस्वीर में 'बाहुबली' के मशहूर किरदार 'कटप्पा' और 'शिवगामी' रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म में कटप्पा को शिवगामी का आज्ञाकारी सेवक बताया गया है। इस तस्वीर में दोनों की करीबी लोगों को चौंका रही है। यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल इस तस्वीर का राज है कि यह फिल्म की है ही नहीं। यह तो उस एड फिल्म का हिस्सा है जो हाल ही में जारी हुई है और दक्षिण भारतीय भाषा में है। इस फिल्म में रमैया कृष्णनन और सत्यराज ने एक राजा-रानी का रोल किया है। यह एक टैक्सटाइल ब्रांड का विज्ञापन है।
बता दें कि पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' को कमाल की सफलता हासिल हुई है। इस फिल्म ने भारत में तो कमाई के रिकाॅर्ड तोड़े ही हैं, विदेश में भी काफी धन बनाया है। दिनोंदिन इसकी कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

इस फिल्म को एसएस राजमौली ने निर्देशित किया है। इसमें रमैया कृष्णनन और सत्यराज के अलावा प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती ने भी खास रोल निभाए हैं।


.



loading...

1 comment: