bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

बड़ी खबर : अयोध्या में एक बार फिर से शुरू हुआ रामलीला का मंचन


यूपी में योगी सरकार आने से से रामलीला का मंचन फिर से शुरू हो गया है। पिछले दो साल से यहां रामलीला का मंचन बंद था। यह मंचन शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है।


.



आ रही खबरों के अनुसार भगवान राम की नगरी अयोध्या में कल शाम एक बार फिर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ। अखिलेश सरकार ने अयोध्या में पिछले दो साल रामलीला का मंचन बंद कराया था।

लेकिन CM योगी आदित्यनाथ ने हफ्ते भर पहले ही आदेश दिया था कि अयोध्या में फिर से राम लीला का मंचन शुरू किया जाए। इसी आदेश के चलते कल फिर से रामलीला मंचन शुरू हुआ। 


.



आपको बता दें कि रामलीला योजना के बंद होने के बाद 300 कलाकारों और 50 कथा वाचकों की रोजी रोटी छिन गई थी।  लेकिन अब रामलीला के फिर से शुरू होने से ये लोग उत्साहित हैं। 

 .

loading...

No comments:

Post a Comment