bannar yllix

Monday, 22 May 2017

खेत में मजदूर लड़की से हुआ प्यार, पत्नी को पता चला तो प्रेमिका संग उठाया ये कदम

Two Dead Body Found
बलिया. ट्रेन से कटकर मरे महिला व पुरुष की शिनाख्त बलिया पुलिस ने कर ली है। दोनों रेवती थाने के बघमरिया और परसिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों में आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात पुरुष की पत्नी को पता चल जाने के बाद जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ता न दिखा तो उन दोनों ने संभवत ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक रेवतीपुर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बाद कुआपीपर रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर पूरब की ओर अल सुबह रेलवे ट्रैक पर महिला व पुरुष का शव मिला। शाम तक पुलिस ने दोनों के शवों की शिनाख्त कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुष का नाम विजय वर्मा है जो रेवती थानान्तर्गत बघमरिया गांव का रहने वाला था। जबकि मृतक महिला स्वीटी (बदला हुआ नाम) 22 वर्ष परसिया गांव की।
पुलिस के मुताबिक स्वीटी विजय वर्मा के खेत में काम करने जाती थी। वहीं दोनों में प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। पर इसी बीच पांच बच्चों के पिता विजय वर्मा के इस प्रेम का पता उसकी पत्नी को लग गया। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। बात न बन पाने पर अचानक ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दे दी होगी। देानों के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment