bannar yllix

Tuesday, 30 May 2017

2002 के बाद रामलला मंदिर में पूजा करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे योगी आदित्यनाथ



 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद बुधवार को पहली बार अयोध्या जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो योगी अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे। अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का नौ घंटे का कार्यक्रम है।

योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामलला मंदिर में पूजा करने के लिए जाने वाले प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे, जो यहां 1992 में बाबरी विध्वंश के बाद ऐसा करने के लिए पहुंचेंगे। 6 दिसंबर 1992 को जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी तो राजनाथ सिंह पहले मुख्मयंत्री थे जो यहां 2002 में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद से पिछले 15 साल के इतिहास में कोई भी प्रदेश का मुख्यमंत्री यहां पूजा करने के लिए नहीं पहुंचा है।

योगी आदित्यनाथ फैजाबाद-अयोध्या के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए यहां 31 मई को पहुंच रहे हैं। इस दौर पर वह यहां महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे, जोकि रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ का दौरा राम मंदिर के लिहाज से काफी अहम होने वाला है।

No comments:

Post a Comment