bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

मुस्लिम पंचायत ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग, PM नरेंद्र मोदी और CM वसुंधरा राज को लिखेंगे पत्र



राजस्थान के अलवर में जिला में मेव पंचायत ने गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर गाय को राष्ट्रीय पशु बनाया जाएगा तो गाय के नाम पर राजनीति खत्म हो जाएगी।


.




जानकारी के अनुसार अलवर जिले के मेव बोर्डिंग में आयोजित एक बैठक में अलवर, भरतपुर और हरियाणा से आए मेव समाज के जनप्रतिनिधियों ने पहलू हत्या कांड के बाद देश के हालात को देखते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग की और कहा कि इससे देश में गाय को संरक्षण मिलेगा और गाय के नाम पर हो रही राजनीति समाप्त हो सकेगी।
जिला मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने बैठक के बाद कहा कि मेव समाज के लोगों की एक राय है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और इसके लिए मेव पंचायत एक कमेटी गठित करेगी तथा यह कमेटी राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार को पत्र लिखकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की जाएगी।

जिससे मेव समाज पर गाय के नाम पर हो रहे हमले से यह समाज सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषत कर दे तो यह मेव समाज पर बहुत बड़ा एहसान होगा।

हरियाणा के पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के बाद गोरक्षकों के नाम पर जो तांडव किया जा रहा है वह बन्द हो सकेगा। 
बता दें कि बहरोड़ में पहलू खां हत्या कांड के बाद पहलू को न्याय दिलाने के लिए आज मेव पंचायत की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें 10 मई तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर मेव समाज द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

loading...

No comments:

Post a Comment