bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

फैजाबाद से संद‌िग्ध ग‌िरफ्तार, आईजी बोले- ISI एजेंट होने के पुख्ता सुबूत

isi agent arrested from faizabad


फैजाबाद से बुधवार को एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। बता दें क‌ि ये गिरफ्तारी यूपी एटीएस, मिलिट्रई इंटेलजिंस और यूपी इंटेलिजेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हुई है।
गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम आफताब अली है और वह ख्वासपुरा का रहने वाला है। उसने पाकिस्तान में आईएसआई से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है। वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी के सीधे संपर्क में था।

आफताब के पास कैंट इलाके की फोटो मिली हैं। उसके फोन से और सुबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

आईजी असीम अरुण ने जानकारी दी क‌ि एक गिरफ्तारी हुई है और एक संदिग्ध से पूछताछ चल रही है। एडी एसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है अभी और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। आईजी ने बताया क‌ि एटीएस के पास उसके आईएसआई एजेंट होने के पुख्ता सुबूत हैं

No comments:

Post a Comment