bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

IPL 10: इस तरह आउट होने नवें बल्लेबाज बने शेल्डन जैक्सन






IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket
क्रिकेट मैच के दौरान ऐसे मौके बहुत कम आते हैं जब कोई खिलाड़ी हिट विकेट आउट हो। बुधवार को पुणे और कोलकाता के बीच मुंबई के ईडेन गार्डन्स में खेले गए मैच में केकेआर के लिए तीन नंबर बल्लेबाजी करने शेल्डन जैक्सन आए।  वह सुपर जायंट के गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर हिट विकेट हो गए। वह सुंदर की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप्स तक पहुंच गए। वह हालिया सीजन में इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं।


          IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

शेल्डन से पहले आईपीएल में 8 बल्लेबाज हिट विकेट आउट हो चुके हैं। आईपीएल में पहली बार कोई बल्लेबाज हिट विकेट साल 2008 में हुआ था। पहले सीजन में दो खिलाड़ी हिट विकेट हुए थे। 2016 में नवें सीजन में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हिट विकेट हुए थे। इसकी सबसे खास बात यह थी कि ये तीनों खिलाड़ी एक ही टीम के थे। आईपीएल के तीसरे (2010), चौथे (2011), छठे (2013), सातवें(2014) और आठवें(2015) सीजन में कोई भी खिलाड़ी हिट विकेट आउट नहीं हुआ था। जबकि पहले (2008) और पांचवें (2012) सीजन में 2-2 खिलाड़ी हिट विकेट हुए। दूसरे (2009), नवें (2016) और दसवें सीजन में एक -एक बार खिलाड़ी हिट विकेट आउट हुआ।

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

आईपीएल में पहली बार कोई खिलाड़ी साल 2008 में पहले सीजन में हिट विकेट हुआ था। आउट होने वाले खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के मुसाविर खोटे थे। वह किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एस श्रीसंत की गेंद पर हिट विकेट हुए थे। 

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

आईपीएल में हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी मिसबाह-उल-हक थे। मिसबाह आईपीएल में हिट विकेट होने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज भी हैं। साल 2008 किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एस श्रीसंत की गेंदबाज की गेंद मिसबाह-उल-हक हिट विकेट  हुए थे। 

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के स्वपनिल असनोदकर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज एल्बे मोरकेल की गेंद पर हिट विकेट पर हुए थे। वह आईपीएल में हिट विकेट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।111

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

आईपीएल में हिट विकेट होने वाले चौथे बल्लेबाज थे सर रविंद्र जडेजा। साल 2012 में चेन्नई की ओर से खेलते हुए जडेजा डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर हिट विकेट हो गए थे। 111

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज सौरव तिवारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ हरभजन सिंह की गेंद पर हिट विकेट हो गए थे। इस तरह आईपीएल में अपना विकेट गंवाने वाले सौरव तिवारी पांचवें बल्लेबाज बने थे।

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

साल 2016 में खेले गए आईपीएल के नवें सीजन में युवराज मुंबई के खिलाफ मिचेल मैक्लेघन की गेंद पर हिट विकेट हो गए थे। यह युवराज का आईपीएल में 100वां मैच था। साल 2012 के बाद आईपीएल में हिट विकेट होने वाले वह पहले खिलाड़ी थे। 

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

साल 2016 में दीपक हुड्डा हैदराबाद की टीम के हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। वह दिल्ली के गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे। फाइन लेग पर शॉट मारने के बाद रन लेने के प्रयास में उनका पैर स्टंप पर जा लगा।

IPL 10: Sheldon Jackson become 9th batsman in Ipl history who become hit wicket

साल 2016 में  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अक्षर पटेल की गेंद पर हिट विकेट हो गए थे। वह एक ही सीजन में किसी एक टीम के हिट विकेट होने वाले तीसरे खिलाड़ी थे। उनसे पहले युवराज सिंह और दीपक हुड्डा हिट विकेट हो चुके थे।





No comments:

Post a Comment