bannar yllix

Friday, 5 May 2017

भाजपा ‌का हिमाचल विस चुनाव प्रचार का पहला चरण तय, ये कार्यक्रम होंगे

BJP National President Amit Shah announces himachal election campaign programme

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय पालमपुर प्रवास में विधानसभा चुनाव प्रचार का पहला चरण तय कर दिया गया है। कांग्रेस पर हमलावर होने से अधिक भाजपा पीएम मोदी के सुशासन के सहारे सियासी दंगल में उतरेगी। ‘मोदी मॉडल’ को हिट करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा होगी। 

पदयात्राओं के बाद चारों संसदीय क्षेत्रों में चार परिवर्तन रथ दौड़ाए जाएंगे। इन हाईटेक रथों से केंद्र की नोटबंदी, उज्जवला, स्टार्ट अप, ओआरओपी, जनधन जैसी उपलब्धियों को लोगों के बीच ले जाया जाएगा। केंद्र से मिली फंडिंग को आगे रखकर सीएम वीरभद्र की छवि पर भाजपा निशाना साधेगी। दो दिन चले मंथन में यह भी साफ कर दिया गया है कि सीएम चेहरे पर फिलहाल कोई बात नहीं होगी। समय आने पर केंद्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा।

No comments:

Post a Comment