bannar yllix

Monday, 1 May 2017

बदले के लिए आर्मी को मिला फ्रीहैंड, शहीद हेमराज की मां ने कहा-निर्णायक जंग का वक्त

indian-army
नई दिल्ली
एलओसी के नजदीक सीजफायर उल्लंघन के कारण शहीद हुए भारतीय जवानों के शरीर पाकिस्तानी सेना द्वारा क्षत-विक्षत करने के मामले को लेकर बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सेना को इस वहशियाना हरकत का बदला लेने के लिए फ्रीहैंड दिया है। वहीं, शहीद हेमराज की मां ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ निर्णायक जंग का वक्त आ गया है। लांसनायक हेमराज भी पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का शिकार हो गए थे।
UPA karyakal me inki mahila MP PM ko choodiya bhejna chahti thi jb aisa haadsa hua.Ab vo mantri hain,kya apne PM ko choodiya bhejengi?-Sibal pic.twitter.com/3bfwaqj8eT
When my son's body was mutilated,govt said 10 heads will be brought for 1.It's time for decisive war-Mother of Hemraj, who lost life in 2013 pic.twitter.com/4mM9ibuHfF
View image on Twitter


सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इस वारदात का बदला लेने के लिए सेना को अपने विकल्पों का इस्तेमाल करने की छूट दी गई है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी कह चुके हैं कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इससे पहले, सेना ने भी अपने बयान में कहा था कि पाक की इस हरकत का उचित जवाब दिया जाएगा। संयोग की बात है कि आर्मी चीफ बिपिन रावत भी सोमवार को घाटी में थे। वे यहां सेना की ऑपरेशनल तैयारियां का जायजा लेने के लिए आए थे।

 एक सीनियर अफसर ने बताया, 'एलओसी से सटे विभिन्न सेक्टरों में फायरिंग के जरिए तो जवाब दिया ही जा रहा है, पाक सेना की इस हरकत का जवाब बेहद योजनाबद्ध तरीके से मनचाही जगह और वक्त पर दिया जाएगा।' इस घटना की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार पर कड़ा ऐक्शन लेने का दबाव बन रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ वक्त पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, पंजगाम में आर्मी कैंप पर भी आतंकी हमला हुआ था।

 इस वारदात पर शहीद हेमराज के परिजनों ने भी इसके अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। हेमराज के परिवार जनों ने भारत सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हेमराज के परिजनों ने कहा कि जब हमारा बेटा शहीद हुआ था तो उस समय भी एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात कही थी, लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हेमराज के घरवालों ने कहा, 'हमारी सरकार से मांग है कि जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो, जिससे हमारे और ज्यादा नौजवान शहीद न हों और शहीद होने पर उनके शवों के साथ ऐसा बर्ताव न हो।'

No comments:

Post a Comment