bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

यूपी में बिजली चोरी करते पकड़े गए तो जाना होगा जेल


यूपी में CM योगी ने बिजली चोरी रोकने के लिए अहम फैसला लिया है। योगी सरकार का कहना है कि सरकार बिजली से जुड़े मामलों के लिए खास बिजली थाना बनाएगी। इसके तहत चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाही की जाएगी।



.



आ रही खबरों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों को एफआईआर कराने के लिए भी थानों में चक्कर लगाने पड़ते है। अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने समय भी लगता है। आम पुलिस थानों के पास पहले से काम का बोझ ज्यादा है इसलिए ये निर्णय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिजली थाने की व्यवस्था पुलिस ही संभालेगी, लेकिन इस मामले बिजली विभाग से संबंधित मामले ही लाए जाएंगे। 
खबर ये भी है कि पहली बार में मामलू कार्रवाई की जाएगी। दूसरी बार में अगर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो सात साल की सजा भी हो सकती है। 


.



No comments:

Post a Comment