bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

दुनिया की सबसे सिक्योर कार में चलते हैं अंबानी,कीमत सुनकर आप सिर पकड़ लेंगे



देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी न सि‍र्फ सबसे महंगे घर में रहते हैं बल्‍कि सबसे महंगी कारों में भी चलते हैं। अंबानी अपनी बीएमडब्‍ल्‍यू 760एलआई में ट्रैवल करते हैं जो कि भारत की सबसे महंगी कार है।
इस कार कई तरह के मोडि‍फि‍केशन भी कि‍ए गए हैं जि‍सकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्‍यादा हो गई है।  
दुनि‍या की सबसे सि‍क्‍योर कार
- बीएमडब्‍ल्‍यू 760एलआई में कि‍ए गए मोडि‍फि‍केशन के बाद यह कार दुनि‍या में सबसे ज्‍यादा सि‍क्‍योर है।
- अंबानी से मुंबई में मोटर व्‍हीकल्‍स डि‍पार्टमेंट पर 1.6 करोड़ रुपए की रि‍कॉर्ड रजि‍स्‍टर्ड कॉस्‍ट दी थी।
- रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, भारत में इससे पहले कि‍सी ने भी इतनी रजि‍स्‍ट्रेशन फीस नहीं दी थी।
बीएसडब्‍ल्‍यू 760एलआई की ऑन रोड कॉस्‍ट 1.9 करोड़ रुपए है। लेकि‍न अंबानी के जेड कैटेगरी सि‍क्‍युरि‍टी जरूरतों के हि‍साब से बीएमडब्‍ल्‍यू ने इसमें बदलाव कि‍ए हैं। वहीं, आर्म्‍ड कारों की इंपोर्ट ड्यूटी पर 300 फीसदी का टैक्‍स लगता है, जि‍सकी वजह से इस कार की कीमत 8.5 करोड़ रुपए है।
 
बानी की आर्म्‍ड बीएमडब्‍ल्‍यू 760एलआई वीआर7 ब्‍लास्‍टि‍क प्रोटेक्‍शन के लि‍ए तैयार है, इसके डोर पैनल के अंद केवलर प्‍लेट्स हैं। प्रत्‍येक विंडो 65 एमएम मोटाई और 150 कि‍लोग्राम वजन के साथ बुलेट प्रूफ हैं।

कार पर आर्मी ग्रेड हथि‍यारों, हैंड ग्रेड, 17 कि‍लोग्राम तक के हाई इंटेनसि‍टी टीएनटी ब्‍लास्‍ट का कोई असर नहीं होगा। इसे लैंड माइंस के लि‍ए भी टेस्‍ट कि‍या जा चुका है। 
 

No comments:

Post a Comment