bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

अजलन शाह कप: भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका, कप्‍तान श्रीजेश चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर...

अजलन शाह कप: भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका, कप्‍तान श्रीजेश चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर...

इपोह (मलेशिया): भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. श्रीजेश के दाएं घुटने में दर्द है जिसे ठीक होने में दो या तीन महीने का समय लगेगा. भारतीय कोच रोलैंट ओल्टमैन्स ने भारत की जापान के खिलाफ 4-3 से जीत के बाद कहा, ‘चोट के कारण वह अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगा. भारत लौटने पर उसे और जांच करानी होगी. ’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द स्वदेश लौटे ताकि वहां आगे की जांच करा सके और जरूरत पड़ने पर आवश्यक उपचार करा सके. श्रीजेश के स्थान पर किसी अन्य गोलकीपर को भेजने की मांग नहीं की गई है. इस टूर्नामेंट में इसकी अनुमति नहीं है. ’

श्रीजेश टीम के साथ बैसाखी के सहारे मैदान पर पहुंचे लेकिन वह गैलरी में बैठकर ही मैच देखते रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल मैच के पहले क्वार्टर के दौरान ही घुटने में दर्द की वजह से 28 वर्षीय श्रीजेश को मैदान छोड़ना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर की गेंद को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई थी जिसके कारण उनके घुटने में चोट लग गई थी. टीम के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘उनके दाएं घुटने का आज स्कैन कराया गया जिससे चोट का पता चला है. वह वर्तमान टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे और उनका जून में लंदन में विश्व लीग सेमीफाइनल्स में खेलना भी संदिग्ध है. ’उन्होंने कहा, ‘श्रीजेश से कहा गया है कि उनकी चोट ठीक होने में दो से तीन महीने का समय लग जाएगा. ’ऐसे में भारत की पहली पसंद के गोलकीपर श्रीजेश का लंदन में होने वाली प्रतियोगिता से बाहर होना तय है. अधिकारी ने कहा, ‘भारत जब भुवनेश्वर में होने वाले विश्व लीग फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर चुका है तो फिर उनकी चोट के साथ जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं बनता है. 

No comments:

Post a Comment