bannar yllix

Tuesday, 2 May 2017

श्रीनगर में अचानक औचक निरीक्षण करने निकलीं जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती

mehbooba makes promt inspection in Srinagar

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने संबंधित विभागों द्वारा शहरवासियों को दी जा रहीं विभिन्न सेवाओं और इन क्षेत्रों में इन विभागों की जमीनी उपस्थिति का मौके पर जायजा लेने के लिए गत रात श्रीनगर शहर के विभिन्न इलाकों का औचक दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बिजली आपूर्ति की उपलब्धता और स्थिति, कटौती कार्यक्रम का कार्यान्वयन, स्ट्रीट लाइट के कामकाज, गलियों की सफाई, निचले इलाकों में जल निकासी की सुविधा और लोगों को उपलब्ध कराई गई अन्य नागरिक सुविधाएं की विशेष जांच की।

मुख्यमंत्री ने डल गेट, बॉलीबर्ड, निशात, हजरतबल, नगीन, काठी दरवाजा, जिंदाशाह मस्जिद, रैनावाड़ी, खन्यार, खैयाम, नवपोरा, मुन्नवराबाद, टीआरसी, लाल चौक, महाराजा बाजार, जवाहर नगर, राजबाग और सोनवर का दौरा किया। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली आपूर्ति की उपलब्धता की जांच की। 

No comments:

Post a Comment