मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने संबंधित विभागों द्वारा शहरवासियों को दी जा रहीं विभिन्न सेवाओं और इन क्षेत्रों में इन विभागों की जमीनी उपस्थिति का मौके पर जायजा लेने के लिए गत रात श्रीनगर शहर के विभिन्न इलाकों का औचक दौरा किया।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बिजली आपूर्ति की उपलब्धता और स्थिति, कटौती कार्यक्रम का कार्यान्वयन, स्ट्रीट लाइट के कामकाज, गलियों की सफाई, निचले इलाकों में जल निकासी की सुविधा और लोगों को उपलब्ध कराई गई अन्य नागरिक सुविधाएं की विशेष जांच की।
मुख्यमंत्री ने डल गेट, बॉलीबर्ड, निशात, हजरतबल, नगीन, काठी दरवाजा, जिंदाशाह मस्जिद, रैनावाड़ी, खन्यार, खैयाम, नवपोरा, मुन्नवराबाद, टीआरसी, लाल चौक, महाराजा बाजार, जवाहर नगर, राजबाग और सोनवर का दौरा किया। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली आपूर्ति की उपलब्धता की जांच की।
No comments:
Post a Comment