bannar yllix

Friday, 5 May 2017

अपने इस इंजीनियर को बचाने के लिए अखिलेश सरकार ने खर्च किए थे लाखों रूपए




 नोएडा के पूर्व मुख्य इंजीनियर यादव सिंह के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। अखिलेश सरकार ने यादव सिंह को बचाने के लिए 21.15 लाख रुपए खर्च किए थे। यह खुलासा आरटीआई के तहत हुआ है।

 जानकारी के अनुसार समाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने RTI के तहत इस मामले में सूचना मांगी थी। इस सूचना से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील कपिल सिब्बल को 8.80 लाख रुपए, हरीश साल्वे को 5 लाख रुपए, राकेश द्विवेदी को 4.05 लाख रुपए और दिनेश द्विवेदी को 3.30 लाख रुपए दिए गए थे।
नूतन ठाकुर की याचिका पर ही SC ने मामले की जांच CBI को सौंपी थी। अखिलेश यादव सरकार ने ये पैसे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकीलों की फीस के रूप में दिए।


आपको बता दें कि यादव सिंह को सीबीआई ने फरवरी 2016 में ठेके देने में पद का दुरुपयोग करके सरकार को चूना लगाने और घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कालेधन को सफेद करने के मामले में यादव सिंह की 19.92 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया था।

सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में इस मामले में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने यादव सिंह के मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।

No comments:

Post a Comment