bannar yllix

Wednesday, 3 May 2017

बाहुबली 2 जहां कर रहा रिकॉर्ड तोड़ कमाई, वहीं फिल्म का एक्टर शूटिंग के दौरान झेल रहा था पैसे की तंगी

वो कहते हैं न मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। ऐसा ही कुछ इनदिनों प्रभास और उनकी टीम के साथ हो रहा है। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनके बाहुबली उर्फ़ प्रभास ने फिल्म के खातिर अपने चार साल दे दिए।
फिल्म के डायरेक्टर राजामौलीओ उन्हें किसी और फिल्म को साइन करने से स्ट्रिक्ट मना कर दिया था। शायद यह फिल्म के डायरेक्टर ला आत्मविश्वास ही था जिसने प्रभास को सही  मायनों में बाहुबली बना दिया। फिल्म के साथ जुड़कर प्रभास इतने सीरियस हो गए की उन्होंने फिल्म के लिए पैसे तक नहीं लिए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने इस बात से पर्दा उठाया कि शूटिंग के दौरान प्रभास के पास पैसे नहीं थे।
प्रभास ने बताया कि प्रभास के पास कई ऐड तो आये, लेकिन उन्होंने उस समय फिल्म को ही अपना फोकस माना और आये हुए कई ऑफर्स को ठुकरा दिया। साथ ही राजामौली ने यह भी बताया कि एक वक़्त ऐसा भी आया था जब प्रभास के पास पैसे ना होने की वजह से वो काफी परेशान थे। कई प्रोड्यूसर को उनके मुताबिक पैसा भी लुटाने को तैयार थे लेकिन उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी इस फिल्म पर अपना ध्यान केन्द्रित किया। इसके अलावा उन्हें एक ऐड में काम करने का ऑफर भी आया था। जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने यह ऑफर भी ठुकरा दिया।
यह तो किसी ने सपने में नहीं सोचा था की फिल्म को दर्शक इतना प्यार करेंगे। फिल्म की सफलता को देखकर यही लगता हैं की बाहुबली और राजामौली की मेहनत रंग लायी।  फिल्म के रिलीज़ के बाद प्रभास खुल के आराम कर रहे है। वो इनदिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना टाइम स्पेंड करते नज़र आते है। इतनी कड़ी मेहनत और अपने आप को अपने काम में इतना मशरूफ रखने के बाद प्रभास अपनी फॅमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बीता रहे है।

इस फिल्म के बाद प्रभास की साहो फिल्म भी रिलीज़ को है। यही नहीं यह भी ख़बरें सुनने में आ रही थी कि फिल्म के रिलीज़ के बाद प्रभास शादी के बंधन में बंद जायंगे। लेकिन प्रभास ने बताया कि वो अभी फिलहाल शादी के मूड में नहीं है। साथ ही यह ख़बरें आ रही थी वो अपनी को स्टार अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे है।
 
loading...

No comments:

Post a Comment