bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

वाह, बाहुबली ने पार कर लिया 1000 करोड़ का आंकड़ा



अमरेंद्र बाहुबली यानी प्रभास, इस दमदार हीरो ने तो सलमान, शाहरुख और आमिर को इतना पीछे छोड़ दिया है शायद ही वो कभी बराबरी कर पाएं।

जी हां माहेष्मती की असंख्य प्रजा के साथ-साथ पूरी दुनिया की प्रजा का प्यार पा रहे बाहुबली ने वो कर दिखाया है जिसकी भारत में जिसके बारे में सिर्फ कल्पना ही की जा सकती थी।

तो भारत वासियों दिवाली मनाओ, खुश हो जाओ आपकी पसंदीदा फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अकेले भारत में ही ये आंकड़ा 450  करोड़ का है। 
फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड 282 करोड़ की ओपनिंग की जिसमें अकेले भारत में ही 130 करोड़ कमाए। तभी ये लगा कि अमरेंद्र बाहुबली अब कमाई के मैदान में भी बाजी मार लेगा। 

अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की PK फिल्म के नाम था जिसने वर्ल्ड वाइड 700 करोड़‍ रुपए की कमाई की थी। लेकिन माहेष्मती साम्राज्य के सम्राट के आगे ये कमाई छोटी पड़ गई है और शायद बेहद छोटी। 

गौर करने वाली बात है कि बॉलीवुड पर इतने सालों से राज कर रही खान तिकड़ी को पछाड़ने वाले प्रभास का कोई इतना बड़ा बैकग्राउंड नहीं है। बंदा साउथ में छोटी छोटी फिल्में बनाता था। 


.



पांच साल पहले प्रभास के पास ये सीरीज आई और देखो कैसे उसकी जिंदगी बदल गई। आज सोशल मीडिया हो या इंडस्ट्री हर जगह प्रभास  राजू के चर्चे हैं। 

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने इतने कम दिनों में हजार करोड़ रुपये की कमाई की है और इसके साथ ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का नाम पूरे विश्व में स्थापित किया है। इसका पूरा श्रेय राजामौली और उनकी टीम को जाता है।


.



No comments:

Post a Comment