bannar yllix

Thursday, 4 May 2017

शहीदों की मौत पर बाबा रामदेव का गुस्सा, बोले-एक के बदले 100 सिर काटो




पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने की घटना से पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ रही है।


.




इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। दिल्ली में पतंजली के सालाना संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रति बाबा रामदेव का गुस्सा साफ देखने को मिला।
बाबा रामदेव ने कहा कि हमें इजरायल के नियम पर चलना चाहिए और अगर वे हमारे एक या दो जवानों के सिर काटते हैं, तो उनके 100 सिर काट डालने चाहिए। रामदेव ने कहा, "मैने इन जवानों के रिश्तेदारों को रोते बिलखते और यह पूछते देखा है कि मेरे बच्चे के शव को क्षत-विक्षत क्यों किया गया।"

रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कहा, "देशभक्ति उनके खून में हैं और वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे।" इस दौरान बाबा रामदेव ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील भी की। रामदेव ने कहा, "अगर किसी को स्वदेशी उत्पादों के लिए थोड़े अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो उसे ऐसा करना चाहिए। हमें चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत है। विदेशी कंपनियों ने हमेशा भारत को लूटा है।"



.



loading...

No comments:

Post a Comment