bannar yllix

Saturday, 29 April 2017

CM योगी ने दी गोरखपुर को 261 करोड़ की सौगात, 19 परियोजनाओं का क‍िया शिलान्यास


गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शन‍िवार को गोरखपुर के लिए 261 करोड़ 62 लाख की लागत वाली 19 पर‍ियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। योगी ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश का सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है। इसके मद्देनजर अब पूरा ध्यान कानून का राज स्थापित करने के साथ विकास पर है। प्रदेश में लंबे समय तक अराजकता का माहौल था। हमने सत्ता में आते ही माहौल को बदल द‍िया है। अब जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली मिलेगी।' बता दें, सीएम गोरखपुर के दो द‍िवसीय दौर पर हैं। आगे पढ़‍िए सीएम ने और क्या कहा...


-योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के किसानों के हित के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
-पूर्ववर्ती सरकारों में यहां के मेधावी युवा यूपी छोड़कर दूसरे प्रदेशों में नौकरी तलाश के लिए चले जाते थे, लेकिन अब हमारी सरकार नौजवानों के लिए ऐसी योजना और ऐसा माहौल बना रही है कि अब उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-पहले उद्योगपति यूपी में निवेश करने से डर रहे थे, लेकिन यहां की वर्तमान कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर यहां औद्योगिक माहौल बनने लगा है।
-हमारी सरकार का पूरा प्रयास है कि 2018 से पूरे प्रदेश में सभी क्षेत्रों में 24 घंटे की ब‍िजली की सप्लाई शुरू हो जाए। हमने आदेश द‍िया है कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के अंदर खराब बिजली के ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाए, लेकिन उसके लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश में बिजली चोरी रोका जाए।
-उन्होंने कहा क‍ि सभी लोग अपने बिजली के बिल का भुगतान करें। हमारी सरकार ने गरीबों को निशुल्क विधुत कनेक्शन देने का निर्णय किया है।
-उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसान भाइयों के साथ शोषण बर्दाशत नहीं क‍िया जाएगा। आज प्रदेश या देश में जितनी बीमारियां है उसका मूल कारण अस्वच्छता, गरीबी और प्रदूषण है।

No comments:

Post a Comment