bannar yllix

Sunday, 9 April 2017

इस एंकर ने बेक्रिंग न्यूज में पढ़ी पति की मौत की खबर

इस एंकर ने बेक्रिंग न्यूज में पढ़ी पति की मौत की खबर

छत्तीसगढ़ में रायपुर में शनिवार को एक प्राइवेट न्यूज चैनल की एंकर को ब्रेकिंग न्यूज में अपने ही पति की मौत की खबर पढ़नी पड़ी। एंकर का नाम सुप्रीत कौर है। हालांकि पहले उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह अपने पति अभय दावड़े की मौत की खबर पढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक बुलेटिन के समय फोनो पर बातचीत में उसे अहसास हुआ कि रिपोर्टर जिस कार का जिक्र कर रहा है और जिन लोगों की मौत हुई है उसमें उसमें उसके पति भी शामिल थे। इस अहसास के बाद भी उसने न्यूज पढ़नी बंद नहीं की। यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment