bannar yllix

Friday, 14 April 2017

मेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी इंटरसिटी पटरी से उतरी


रामपुर:उत्तर प्रदेश के रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी. खबर लिखे जाने तक इस ट्रेन हादसे के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है
राज्यरानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22454) के 8 डिब्बे शनिवार को रामपुर के ओसियापुर के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर कई लोग दबे हुए हैं. उन्हें राहत एवं बचाव दल के लोग बाहर निकालने में जुटे हैं. कई लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है.

No comments:

Post a Comment