bannar yllix

Saturday, 29 April 2017

शिवपाल बोले, ‘मुलायम को सपा की कमान सौंपे अखिलेश’


Image result for shivpal yadav
जौनपुर: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब पार्टी की कमान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सौंप देनी चाहिए.
शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि तीन महीने के बाद पार्टी की कमान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे. ऐसे में उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए.’
पार्टी की जो दुर्दशा हुई थी, उसका अंदाजा उन्हें पहले से ही हो गया था
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जो दुर्दशा हुई थी, उसका अंदाजा उन्हें पहले से ही हो गया था. यही वजह है कि बार-बार वह पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को सौंपने की बात कह रहे थे.
जब 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आने वाला समय ही बताएगा कि पार्टी में क्या होगा?
प्रदेश की भाजपा सरकार के बारे में पूछने पर शिवपाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के बारे में अभी वह कुछ नहीं बोलेंगे. कम से कम छह माह तक भाजपा की सरकार का कार्य देखा जाएगा, उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.

No comments:

Post a Comment