bannar yllix

Friday, 21 April 2017

सीएम योगी का फरमान, स्कूल, हॉस्पिटल में चस्पा करें टीचर-डॉक्टरों की फोटो, मोबाइल नंबर


उत्तर प्रदेश की खस्ताहाल शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सूबे की योगी सरकार ने कमर कस ली है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सूबे के सभी प्राथमिक स्कूलों और अस्पतालों में संबंधित टीचर और ऑन ड्यूटी डॉक्टर की फोटो लगाई जाए. साथ ही फोटो के नीचे उनका मोबाइल नंबर भी लिखा होना चाहिए.
गुरुवार को बुंदेलखंड की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने यह निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सा और शिक्षक विभाग के अफसरों को इस निर्देश को सख्ती पालन करने का आदेश दिया.
मकसद यह है कि डॉक्टरों या शिक्षकों की अनुपस्थिति में तीमारदार या छात्रों के अभिभावक उनसे संपर्क कर सकें. इतना ही नहीं हॉस्पिटल में डॉक्टरों की फोटो लगे होने से मरीज और तीमारदार इमरजेंसी में उनसे संपर्क कर सकें.
दरअसल लगातार स्कूलों और अस्पतालों से शिक्षकों और डॉक्टरों की अनुपस्थिति की खबर आने के बाद योगी सरकार ने यह फरमान सुनाया है.

No comments:

Post a Comment