bannar yllix

Tuesday, 25 April 2017

अमित शाह ने आदिवासी परिवार के घर में भोजन किया


सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दार्जिलिंग जिले में एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन किया.
शाह ने नक्सलबाड़ी इलाके के दक्षिण कटियाजोत गांव में राजू महाली के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया. उन्हें चावल, मूंग की दाल, परवल फ्राई, स्क्वेश करी, सलाद और पापड़ परोसे गये. शाह के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे. भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के तीन दिन के दौरे पर हैं.

No comments:

Post a Comment