bannar yllix

Sunday, 30 April 2017

दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जम्मू पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का प्रदेश भाजपा ने भव्य स्वागत किया। शाह भी शानदार स्वागत से अभिभूत नजर आए।

PICS: जम्मू कश्मीर में पहुंचे अमित शाह, भगवा रंग में रंगी रियासत

AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR

दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जम्मू पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का प्रदेश भाजपा ने भव्य स्वागत किया। शाह भी शानदार स्वागत से अभिभूत नजर आए। देखें अमित शाह के दौरे की 7 तस्वीरें। 

AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR

उन्होंने कई जगह अपनी गाड़ी रुकवाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिनंदन हाथ हिलाकर और वाहन से बाहर निकल कर स्वीकार किया। 

AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR

शाह के स्वागत में पीएमओ में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा समेत मंत्री, विधायकों से लेकर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पहुंचे।


AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR

जम्मू एयरपोर्ट के बाहर से लेकर स्वागत रैली में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल, कारें व अन्य वाहन शामिल रहे। 

AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR

जम्मू एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस तक के रास्ते में अमित शाह के जम्मू में अभिनंदन से पटे पोस्टरों, बैनरों और पार्टी के झंडों और चौक चौराहों पर बनाए गए स्वागत द्वार बनाए गए थे। 

AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR

एयरपोर्ट से बिना नंबर की काली स्कारपियो में बाहर निकले शाह के साथ सत शर्मा, जितेंद्र सिंह और निर्मल सिंह बैठे थे। सड़कों के दोनों तरफ भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे थे। 


AMIT SHAH VISITS JAMMU AND KASHMIR


ढोल व बैंड बाजों के साथ थिरककर भी कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। स्वागत में कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल व कार रैली भी निकाली। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। 



No comments:

Post a Comment