bannar yllix

Saturday, 15 April 2017

फेसबुक पर सम्भल जाएं योगी, सोनिया, राहुल और .






लखनऊ.यूपी में कभी सीएम अखिलेश, कभी एसएसपी मजिल सैनी, कभी आज़म खान जैसी नामी गिरामी हस्तियों के नाम पर फेक फेसबुक आईडी बन चुकी है। अधिकतर सीएम और चर्चा में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर फेस्क फेसबुक आईडी बनाई गई हैं। मगर अब फेसबुक के नए बदलाव के बाद अगर कोई यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम की फेक आईडी बनाने की कोशिश करेगा तो फेसबुक के चंगुल से बच नहीं सकेगा।


फेसबुक पर बीते वर्षों से लड़के लड़कियों को धोखा देकर लड़कियों वाली आईडी बनाकर उनसे बात करते हैं जिसके बाद कई क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया गया। ठीक इसी तरह लड़कियों ने भी फेक आईडी बनाकर कई भयानक घटनाओं को अंजाम दिया है। फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर बीते कई वर्षों से साइबर क्राइम की कई घटनाएं सामने आई हैं। यह वारदात केवल यूपी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हुई। फेसबुक की प्रसिद्धि को बचाने के लिए इस समस्या का समाधान खोज लिया गया है
फेसबुक ने अपनी वेबसाइट पर कुछ तकनीकी बदलाव किये हैं जिससे अब स्पैम अकाउंट्स को पहचान कर उसको डीलीट करना आसान हो जाएगा। फेसबुक अब ऐसे एकाउंट्स को भी पहचान कर ब्लॉक कर सकेगी जो दिखने में बिलकुल ऑथेंटिक लगती हैं लेकिन वास्तव में फेक होती हैं। अक्सर नामी गिरामी लोगों की फोटो लगाकर कई शातिर लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसा करते है। ऐसी आईडी को फेसबुक अब ब्लॉक कर देगा। इसके लिए फेसबुक फेक अकाउंट्स के पैटर्न और एक्टिविटी को एनालाइज करेगी।


हाल ही में फेसबुक ने फ़्रांस में 30, 000 से ज्यादा फेक एकाउंट्स को डीलीट कर दिया है। फेसबुक ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी ऐसे फेक अकाउंट्स को हटाना चाहती है जो बेहद एक्टिव हैं और जिनकी पहुँच काफी अधिक है। कम्पनी ने यह कदम फेसबुक पर गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए उठाया है।


No comments:

Post a Comment