bannar yllix

Tuesday, 11 April 2017

सीएम योगी के जनता दरबार में मची अफरा-तफरी, गेट पर उमड़ी भारी भीड़



लखनऊ में बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर अफरा तफरी मच गई. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसकी वजह से ऐसा हुआ.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने जब से यूपी के सीएम की कमान संभाली है. तब से ही योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाते हैं. हर दिन बड़ी संख्या में लोग अपनी गुहार लेकर सीएम के पास पहुंचते हैं.


बुधवार सुबह भी योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दरबार में गुहार लेकर लोग पहुंचे. लेकिन फरियादियों की भीड़ काफी ज्यादा थी. इस दौरान सीएम आवास गेट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इनमें से लोगों को व्यवस्थित तरीके से अंदर भेजा जाने लगा. इसी दौरान अंदर जाने को लेकर लोगों में हलचल मच गई. सब लोग अंदर जाने की जल्दी दिखाने लगे. भारी भीड़ होने के चलते सीएम आवास के गेट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजाना अपने मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लगाते हैं, और लोगों की समस्या सुनते हैं. योगी यहां पर आये फरियादियों की समस्या का त्वरित हल करने का निर्देश देते हैं. अभी तक ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जहां लोगों की समस्या सुलझी है.

शबीना को मिली व्हील चेयर इससे पहले कुछ दिनों पहले ही शबीना सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची थी, जहां उन्होंने व्हील चेयर की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें सीएम की ओर से व्हील चेयर भेंट में दी गई. शबीना उसी का शुक्रिया करने के लिए योगी से मिलने पहुंची और उन्हें गीता व राम नाम की चादर भेंट की. बेटी को व्हील चेयर मिलने से शबीना के पिता भी काफी खुश हुए. शबीना के पिता शौकत अली ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उनकी बेटी की मदद की, और कहा कि सीएम अपने सबका साथ-सबका विकास के नारे पर काम कर रहे हैं. शबीना के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं.

No comments:

Post a Comment