bannar yllix

Sunday, 30 April 2017

अब वाई-फाई से चार्ज होंगे Apple के iPhone!

iphone

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल अब वायरलेस चार्जिंग पर काम कर ही है जिसके तहत अब आईफोन चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब यूजर्स वाई-फाई राउटर के जरिए आईफोन चार्ज कर पाएंगे।

बता दें कि ऐपल ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में ड्यूल फ्रिक्वेंसी के साथ वायरलेस चार्जिंग ऐंड कम्यूनिकेशन सिस्टम के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। अगर यह पेटेंट हकीकत बना तो स्मार्टफोन की दुनिया में यह एक धमाकेदार बदलाव होगा।

बता दें कि यह एक ऐसा मेथड है जिसके जरिए डेटा कम्यूनिकेशन के लिए डेडिकेटेड फ्रिक्वेंसी पर पावर ट्रांसफर कराया जा सकता है। इसमें पैच ऐंटेना को माइक्रोवेव फ्रिक्वेंसी पर वायरलेस पावर ट्रांसफर के लिए यूज किया जा सकता है या मिलिमीटर वेव कम्यूनिकेशन के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है।

हालांकि ऐपल ऐसी पहली कंपनी नहीं है जिसने ऐसे वायरलेस चार्जिंग के लिए पेटेंट किया है। इससे पहले सोनी ने भी इसी तरह की वायरलेस चार्जिंग के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। हालांकि इस पेटेंट में यह साफ नहीं है कि यह वायरलेस चार्जिंग किस प्रॉडक्ट के लिए है। लेकिन उम्मीद है कि इसे iPhone या iPad के लिए लाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment