bannar yllix

Saturday, 29 April 2017

रिलीज होते ही 'बाहुबली 2' ने लगाई रिकार्डों की झड़ी, 11 नए रिकॉर्ड

11 records Prabhas and Rana Daggubati’s Baahubali 2: The Conclusion shattered on day one

प्रभास और राणा डग्गुबती स्टारर फिल्म 'बाहुबलीः द कनक्लूजन' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। हजारों दर्शक ये जानने के लिए हॉल पहुंचे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल के जवाब के अलावा फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, डायलॉग्स, सीन और एक्‍शन ने लोगों को सम्मोहित कर लिया। 

8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म ने पहले ही 11 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई 121 करोड़ रुपए रही। इसके अलावा भी फिल्म ने 11 रिकॉड तोड़कर हर किसी को चौंका दिया है। जानें क्या हैं वो 11 रिकॉर्ड....


फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग की कमाई 36 करोड़ रुपए रही। बता दें कि आमिर खान की 'दंगल' के टिकटों की एडवांस बुकिंग 18 रुपए थी। जिसे बाहुबली ने काफी पीछे छोड़ दिया है।
8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होकर ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन पाने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले फिल्म सुल्तान को 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
बाहुबली 2 के पहले ही दिन 95 प्रतिशत हॉल भरे रहे। इससे पहले फिल्म 'रईस' के पहले ही दिन 70 प्रतिशत हॉल भरे थे। 
बाहुबली 2 को पहले ही दिन सबसे ज्यादा दर्शक देखने पहुंचे। इस‌ फिल्म ने 'प्रेम रतन धन पायो' और 'धूम 3' का क्रेज भी फीका कर दिया है। 

पहले दिन की ओपनिंग के मामले में भी इस फिल्म ने सभी को पछाड़ दिया। पहले दिन फिल्म की कमाई 121 करोड़ रुपए रही। इससे पहले 'बाहुबलीः द बिगनिंग' ने 50 करोड़, कबाली ने 47 करोड़ और हैप्पी न्यू ईयर ने 44 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

बाहुबली 2 सबसे तेज 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले 'बाहुबलीः द बिगनिंग' ने दो दिन में 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

हिंदी में डब फिल्‍मों में बाहुबली 2 पहली फिल्म बन गई है जिसने पहले ही दिन 41 करोड़ रुपए की कमाई की है।

तेलुगु फिल्मों में इस फिल्म ने पहले ही दिन 53 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसा अभी तक कोई भी तेलुगु फिल्म नहीं कर पाई है।

इसके अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में रिलीज होने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 ऐसी फिलम में जिसने पहले ही दिन 80 करोड़ रुपए कमा‌ लिए हैं।

भारत ही नहीं बाहुबली 2 अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 2.5 मिलियन की कमाई कर ली है। 

No comments:

Post a Comment