bannar yllix

Sunday, 26 March 2017

योगी आदित्यनाथ जी प्रारम्भिक जीवन


देश एंव प्रदेश वासियों एंव प्रदेश के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन के लिए धन्यवाद
प्रारम्भिक जीवन


योगीजी का जन्म देवाधिदेव भगवान् महादेव की उपत्यका में स्थित देव-भूमि उत्तराखण्ड में 5 जून सन् 1972 को हुआ। शिव अंश की उपस्थिति ने छात्ररूपी योगी जी को शिक्षा के साथ-साथ सनातन हिन्दू धर्म की विकृतियों एवं उस पर हो रहे प्रहार से व्यथित कर दिया। प्रारब्ध की प्राप्ति से प्रेरित होकर आपने 22 वर्ष की अवस्था में सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया। आपने विज्ञान वर्ग से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की तथा छात्र जीवन में विभिन्न राष्ट्रवादी आन्दोलनों से जुड़ें रहें। 

सर्वश्रेष्ठ समीक्षा

आपका मत

गौ-हत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाए जाने चाहिए।
Yes 90%
No 9%
 Yes    No 

आप के विचार

  • बूचड़ खाना बंद करने पर धन्यावाद

     राजेश patodi हम यह चाहते हे की यह नियम पुरे भारत देश शक्ति से लागु किया जाये हम आशा करते हे की आप की यह मेहनत जरूर रंग लाएगी जय हिन्द जय भारत ,राजेश पटौदी म.प. इंदौर
  • शिक्षा

     अभिशेष एक अपील मोदी जी और योगी जी से की प्राइवेट स्कूल की फीस पर कोई लगाम नहीं है और उनके स्कूल मे पढ़ाया जाने वाला कोर्स बाजार भाव से पांच गुना दामों मे बेचा जा रहा है । आपसे निवेदन है कि इन दोनों बातो पर अपना ध्यान दे ।
  • संपूर्ण देखें

No comments:

Post a Comment